करोल बाग में मॉडलिंग शो का आयोजन: पदार्पण फिल्म्स एंड थिएटर इंस्टिट्यूट ने नई प्रतिभाओं को दिया मंच
बीती शाम दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में स्थित पदार्पण फिल्म्स एंड थिएटर इंस्टिट्यूट द्वारा एक भव्य मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया, जिसमें उभरती हुई नई प्रतिभाओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। फ़ैशन कोरियोग्राफर और पदार्पण की टीम ने इन प्रतिभाओं को अपनी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन से और अधिक निखारा।
इस आयोजन में आईआरएस सचिन जैन और कविता सिरोही ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि सुमित और पीयूष ने अपने मंच संचालन से दर्शकों का मनोरंजन किया। इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर डीके भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई करना था, ताकि वे अपने हुनर से भविष्य में बुलंदियों को छू सकें।
गौरतलब है कि पदार्पण से प्रशिक्षित कई छात्र आज बॉलीवुड में एक सफल करियर बना रहे हैं, जो इस संस्थान की उत्कृष्टता का प्रमाण है।