“डेहरी अंचल में जिला अधिकारी के निर्देशानुसार भूमि विवादों के निपटारे हेतु जनता दरबार आयोजित”
आज डेहरी अंचल में जिला अधिकारी के निर्देशानुसार भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर एक विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस बैठक का नेतृत्व अंचल अधिकारी शीबू सिंह ने किया, जिसमें अंचल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ-साथ अंचल कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। अंचल अधिकारी शीबू सिंह ने बताया कि इस विशेष बैठक में डेहरी, इन्द्रपुरी, डालमियानगर, दरिहट, डेहरी मुफस्सिल और आयरकोठा थाना क्षेत्रों के अध्यक्ष शामिल हुए।
पिछली बैठक तक कुल 422 भूमि विवादों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें से आज की बैठक में डेहरी, डालमियानगर और डेहरी मुफस्सिल से एक-एक भूमि विवाद का सफल निपटारा किया गया।