तिलौथू में ATM सेंधमारी का प्रयास नाकाम, मुंबई कॉल सेंटर अलर्ट और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बचा बड़ा नुकसान
तिलौथू थाना क्षेत्र में बीती रात दो चोरों ने ATM में सेंध लगाकर पैसे चुराने का प्रयास किया। लेकिन मुंबई स्थित कॉल सेंटर से समय पर आए अलर्ट और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते चोरों का यह प्रयास विफल हो गया। घटना के समय पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया, जिससे चोर पैसा लेकर फरार नहीं हो सके।
पुलिस ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और चोरों की तलाश जारी है।
घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक से CCTV फुटेज प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए STF की मदद भी ली जा रही है, जबकि SDPO Dehri-2 के नेतृत्व में SIT टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।