धरना प्रदर्शन में वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग, बिहार सरकार के खिलाफ नाराजगी
मंगलवार, दिनांक 10-04-2024 को डेहरी ऑन-सोन अनुमंडल कार्यालय के सामने बुजुर्ग नागरिक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ की नेत्री किरण पासवान ने की। इस धरने में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, और विकलांग पेंशन की राशि में वृद्धि की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन के दौरान संघ के जिला महासचिव दुखराज महतो ने कहा कि बिहार सरकार को अन्य राज्यों से सीख लेनी चाहिए और वर्तमान में दी जा रही मात्र 400 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाएगा।
संघ के अध्यक्ष लाल जी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यह पेंशन राशि कई वर्षों से बिना किसी वृद्धि के दी जा रही है, जो बुजुर्ग नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण है। उन्होंने मंहगाई के इस दौर में 400 रुपये की राशि को अपर्याप्त बताया और कहा कि इस राशि से तो एक कप चाय भी मुश्किल से मिलती है।
महिला संघ की अध्यक्ष किरण पासवान ने अपने संबोधन में सरकार से विधायकों और सांसदों की तरह ही बुजुर्गों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की मांग की। धरना में मौजूद अन्य नेताओं ने भी बिहार सरकार से अपील की कि वह बुजुर्ग, विधवा, और विकलांग नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर पेंशन राशि में वृद्धि करे।
इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से एम.एम.पी. सिन्हा, लाल बिहारी सिंह, राजाराम पासवान, सीताराम लाल, लक्ष्मण सिंह, और राकेश टाईगर जैसे नेता भी शामिल थे।