पूर्व कैबिनेट मंत्री खालिद अनवर अंसारी का 86 वर्ष की आयु में निधन, डेहरी ऑन सोन में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक
बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सह ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद अनवर अंसारी का मंगलवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 3 सितंबर को पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली ऐसे में आज उन्हें उनके ही पैतृक शहर डेहरी ऑन सोन में उन्हें सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया ।
दअरसल मरहूम खालिद अनवर अंसारी का आज जनाजा जैसे ही डेहरी ऑन सोन पहुंचा तो आगवानी के लिए जिले के डीएम नवीन कुमार व एसपी विनीत कुमार भी मौजूद थे इस दौरान उन्हें सबसे पहले पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दी गई फिर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें बस्तीपुर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे – खाक किया गया ।
वहीं पूर्व मंत्री के अंतिम दर्शन को लेकर शहर के लोग के साथ-साथ राजनीतिक व सामाजिक लोगों का तांता लगा रहा। बता दे कि वह महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय अब्दुल कयूम अंसारी के जेष्ठ पुत्र थे तथा इनका जन्म डेहरी ऑन सोन में हुआ था वही 1985 -90 में डेहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए तथा बिहार में कांग्रेस की सरकार में परिवहन और डेयरी विकास मंत्री के रूप में कार्य किया बाद में वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के साथ बिहार में समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी थे ।
पटना से जनाजे के साथ आई मरहूम खालिद अनवर की बड़ी बेटी हिना यास्मीन ने बताया कि उनके पिता का इंतकाल हो गया है। यह देश के लिए बड़ी क्षति है ऐसे में डेहरी ऑन सोन उन सभी का पैतृक शहर है यहाँ ही हम लोग पले बढ़े है।शहर को बसाने में बाबा-ए -कौम अब्दुल कयूम अंसारी व मरहूम पिताजी का बड़ा योगदान रहा है ऐसे में डेहरी के लोगो का हमारे पारीवार को अब साथ चाहिए ।
वही रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा की पूर्व मंत्री के निधन पर अंतिम यात्रा में पुलिस अधीक्षक व खुद शरीक हुए। सरकार के निर्देश पर राजकीय सम्मान के साथ बस्तीपुर स्थित कब्रिस्तान में पूर्व मंत्री को सुपुर्दे खाक किया गया ।