यात्री सामानों का शातिर चोर आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
डालटनगंज। दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अपराध नियंत्रण एवं खोजी दल की संयुक्त टीम ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर गश्त के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म संख्या-03 पर पकड़ लिया गया।
संयुक्त टीम में उप निरीक्षक कुमार गौरव, प्रधान आरक्षी जय शंकर कुमार, प्रधान आरक्षी रंजीत कुमार, आरक्षी बरून कुमार सिंह, आरक्षी पिरो लाल पासवान, और आरक्षी बबलेश कुमार मीणा शामिल थे। ये टीम प्लेटफार्म पर यात्री सामानों की चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी कर रही थी।
घटना का विवरण:
टीम ने गाड़ी संख्या 22912 अप से एक व्यक्ति को लाल रंग का ट्रॉली बैग लेकर प्लेटफार्म की विपरीत दिशा में जाते हुए देखा। संदेह होने पर उसे रोका गया और पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना नाम शैलेश बिंद (उम्र 33 वर्ष) बताया, जो कि ग्राम अरपा भठ बिगहा, थाना हिलसा, जिला नालंदा (बिहार) का निवासी है। शुरू में आरोपी इधर-उधर की बातें करने लगा, लेकिन अंत में उसने कबूल किया कि उसने यह बैग पटना स्टेशन से एक यात्री का चुराया था।
बरामद सामान:
ट्रॉली बैग की तलाशी में 7000 रुपये नगद, नए कीमती कपड़े और घर के आवश्यक कागजात बरामद किए गए। आरपीएफ की टीम ने मौके पर ही विधिवत जब्ती सूची तैयार की और सभी सामानों को उप निरीक्षक कुमार गौरव के द्वारा जप्त किया गया।
आगे की कार्यवाही:
आरोपी शैलेश बिंद को उसके अपराध के बारे में बताते हुए गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ की टीम ने गिरफ़्तारी की प्रक्रिया को पूरा करते हुए आरोपी को राजकीय रेल थाना सोन नगर को सौंप दिया। वहां, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उसे रेलवे न्यायालय गया में पेश किया गया।
इस पूरी कार्रवाई से रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता और सजगता का परिचय मिला है, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी रहती है।