डेहरी ऑन सोन रेलवे सुरक्षा बल ने 12.6 लीटर अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन की टीम, जिसमें निरीक्षक राम विलास राम, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास, प्रधान आरक्षी ह्रषिकेश पासवान, आरक्षी सम्मी कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह और आरक्षी रुपेश कुमार भारती शामिल थे, ने पहलेजा और करवँदिया स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या-14262 (एकात्मता एक्सप्रेस) में अलार्म चेन पुलिंग के बाद दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान राहुल कुमार (उम्र 37 वर्ष, पिता स्वर्गीय भोला प्रसाद) और चन्दन कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता दशरथ प्रसाद), दोनों निवासी नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई। उनके पास से 48 बोतल बिंडसर लाइम देशी मसाला शराब और 6 बोतल किंगफिशर बीयर (कुल 12.6 लीटर) बरामद की गई। बरामद शराब का मूल्य ₹4,140/- है।
अवैध शराब को जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पहलेजा मुफ्फसिल थाना को सौंप दिया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।